हे भगवान,
मै तुम्हारी अारती नही करता
इसका मतलब ये नही के तमै तुम्हे पूजता नही
मै तुम्हारे नाम का शोर नही मचाता
इसका मतलब ये नही के चाहता नही
मै तुम्हारा नाम मेरे बंदूक पे नही लिखता
इसका मतलब ये नही के तुम मेरे दिल में नही हो,
हॉं,
इसका मतलब ये जरूर है के
कुछ लोगोंने तुम्हारे नामका
तमाशा जो मचा रखा है
बाजार जो रचा रखा है,
उसमें मै शामिल नही हॅूं
- नरेन्