Monday, April 21, 2014

प्रापगंडा

कल पंडितजी अाय थे घर
केह रहे थे बीजेपी को वोट दे,
मैंन पूछा, “क्यों रे पंडित
तू कबसे पालिटिक्स में अाया?”
तो उसने कहा, “क्या करें,
वो मौलाना है ना, वो कह रहा है
कांग्रेस को वोट दे दो 
इसलिए मै कहता हूँ बीजेपी!”
मैंने चौकके  उससे पूछा,
“वो दाढी रखता है इसलिए
तुम चाटी रखते हो क्या?”
“नही तो”, वो कहने लगा
“हमारे धरम में लिखा है”।

“सही बात है यह
जो तेरे लिए लिखा हे
वही काम तू कर ,
वो कुछ भी कहे

तू तेरा काम कर” !

No comments:

Chaos (calamity ?) Of Govt’s Making and What Now? ————————————————————————— Whether PM delayed the lockdown for politics in MP or not ...